दिल्ली से पूरे देश में मोबाइल चोरी का गैंग चलाने वाले तीन शातिर चोर मुरादाबाद में गिरफ्तार


27 मंहगे मोबाइल भी बरामद

मुरादाबाद।


देश भर में मोबाइल चुराने वाले एक गिरोह का रविवार को मुरादाबाद पुलिस ने खुलासा किया है, जिसमें दिल्ली के तीन युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 27 चोरी के मोबाइल बरामद किए है। यह गिरोह अपनी कार से विभिन जनपदों में होने वाले प्रसिद्ध नाईट इवेंट में शामिल होते और उसी दौरान मौजूद भीड़ में लोगों के मोबाइल चुरा लेते थे। मुरादाबाद में कल होने वाले कवि कुमार विश्वास की नाईट समारोह में यह शामिल होकर मोबाइल चोरी के इरादे से मुरादाबाद पहुँचे थे। इससे पूर्व दो दिन पहले मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में सुखविंदर सिंह नाईट में भी यह लोग मौजूद थे जहां इस गिरोह ने कई लोगों के मोबाइल साफ किये थे।
रविवार को एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि इसमें दो भाई सौरभ मल्होत्रा, नीरज मल्होत्रा और दिलबाग सिंह को सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के 27 मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है। यह लोग दिल्ली के रहने वाले है और वहीं से मोबाइल चोरी का गैंग चलाते थे, यह अखबारों से जिले में होने वाली नाईट समारोह की जानकारी लेते और अपनी कार से उस जगह पहुँच कर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, फिलहाल आवश्यक कार्यवाही करते हुए इन्हें जेल भेजा जा रहा है। साथ ही इन लोगों ने कितनी जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उसके बारे में पूछताछ की जा रही है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन