दुष्कर्म पीड़िता का आरोप, पुलिस ने दो गवाह मांगे

बांदा।


बांदा जिले की मटौंध थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने गुरुवार को एसपी के समक्ष पेश होकर पुलिस पर आगे की कार्रवाई के लिए कथित रूप से दो गवाह मांगने का आरोप लगाया। गुरुवार की दोपहर मटौंध थाना के एक गांव की सोलह साल की किशोरी (दुष्कर्म पीड़िता) अपनी मां के साथ यहां जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक से मिली और पुलिस पर आगे की कार्रवाई के लिए कथित रूप से दो गवाह मांगने का आरोप लगाया। पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि उसके साथ 23 सितंबर की शाम घर में घुसकर तमंचे का भय दिखा गांव के युवक ने दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने अब तक चिकित्सीय परीक्षण तक नहीं कराया है और आगे की कार्रवाई के लिए दो गवाह मांग रही है।
पीड़िता का कहना है कि घटना के समय घर में कोई नहीं था, गवाह कहां से लाऊं? उसने यह भी बताया कि उसी आरोपी युवक ने 12 जुलाई को उसके साथ छेड़खानी की थी। अब वह जमानत पर जेल से छूट चुका है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से सीओ राजीव प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि मुकदमा तत्काल दर्ज कर लिया गया है और विवेचना चल रही है। एक सवाल पर उन्होंने दोहराया कि जांच चल रही है, पीड़िता का अदालत में 164 का बयान दर्ज होने के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी और पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण होगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन