एडीएम ने की बीमा योजनाओ की समीक्षा

फतेहपुर।


अपर जिलाधिकारी पप्पू गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें तहसील सदर के लम्बित प्रकरण पत्रावली नम्बर 154/18 मृतक सर्वेश कुमार, 168/18 मृतक राजेन्द्र, 170/18 मृतक रज्जन लाल, 192/18 मृतक अरविन्द, 275/18 मृतक अवधेश, तहसील बिन्दकी  30/18 मृतक रामकुमार, 139/18 राजेश कुमार, 166/18 मृतक अनिकेत, 188/18 मृतक मो0 मतीन, 207/18  मृतक मो0 आफिज, 208/18 मृतक बृजनन्दन, 214/184 मृतक प्रदीप सिंह, 219/18 मृतक संजीव कुमार, 271/18 मृतक कमल किशोर, 272/18 मृतक अरूण कुमार, 285/18 मृतक छेद्दा लाल, तहसील खागा के लम्बित प्रकरण 49/18 मृतक रामकेतन, 51/18 मृतक होरीलाल, 67/18 मृतक नन्दकिशोर सिंह के प्रकरण को राजस्व निरीक्षक/लेखपाल द्वारा समय से रिपोर्ट न भेजने पर स्पष्टीकरण लेने एवं सम्पूर्ण रिपोर्ट अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश तहसीलदार को दिये। उन्होने बीमा कम्पनियों से कहा कि जो भी क्लेम की पत्रावली लम्बित है उनका भुगतान किया जाय। उपभोक्ता फोरम में जो पत्रावली लम्बित है के द्वारा आदेश होते ही भुगतान किया जाय। हत्या सम्बन्धी पत्रावलियों में चार्जसीट/जीडी लगवाकर प्रस्तुत की जाय। अनुपालन आख्या का मिलान करने के लिये सम्बन्धित पटल के सहायक को दिये।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी आशीष कुमार, तहसीलदार सदर, खागा, बिन्दकी, एसीएमओ एवं बीमा कम्पनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।


 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन