ईशानगर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

लखीमपुर खीरी।


थाना ईसानगर क्षेत्र के  गांव हसनपुर कटौली निवासी रामकुमार 42 की संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर मिली लाश। गांव में मची अफरा-तफरी। पुत्र सुंदर की सूचना पर पहुंची ईशा नगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। ईसानगर थाना क्षेत्र के हसनपुर कटौली निवासी मैकू लोनिया के 42 वर्षीय पुत्र रामकुमार का शव घर के बाहर आज शुक्रवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। राम कुमार के पुत्र सुंदर ने बताया रामकुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त थे। जिसके चलते उनकी पत्नी भी उनके साथ नहीं रहती थी। बीती बृहस्पतिवार की रात खा पीकर वह घर के बाहर सो गए। सुबह करीब 5रू00 बजे जब उन्हें जगाने गया तो उनकी लाश पड़ी थी। जिसकी सूचना ईसानगर पुलिस को लिखित तहरीर देकर दी गई। सूचना पर पहुंची ईसानगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार ने बताया रामकुमार मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता था। मौत के कारणों का अभी पता नहीं लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन