गांव के विकास की अभूतपूर्व गाथा लिख रही है योगी सरकार : भाजपा

लखनऊ।


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूत्र वाक्य सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास का लक्ष्य लेकर उत्तर प्रदेश में सतत विकास की अवधारणा पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह पहली बार है कि अब गांव में रहने वाले हर नागरिक तक विकास की किरण पहुचाई गई है। गांव में घर-घर तक बिजली पहुंचाकर यूपी को देश में अग्रणी बनाने वाली प्रदेश सरकार अब हर गांव तक सड़क पहुंचाने के लिए कमर कस चुकी है। 
भाजपा प्रवक्ता ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि इस योजना के जरिए अब प्रदेश का हर गांव विकास के पथ पर तेजी से दौड़ सकेगा। केवल इतना ही नहीं प्रदेश सरकार ने ग्रामीण अवस््थापना निधि फेज-25 के लिए 23 सौ करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें बाढ़ नियंत्रण, नलकूप स्थापना, सड़क तथा पशु चिकित्सालय जैसी योजनाओं के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में चार चांद लगाए जाएंगे। प्रदेश में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 1260 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन गांवों में तीव्र विकास के लिए बकायदा मानक तय किए हैं, और उन मानकों के हिसाब से संबंधित ग्राम पंचायत में जो कमियां होंगी उन्हें दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा।
प्रवक्ता ने कहा कि इन विकास कार्यों से लैस होकर यूपी के गांव राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेंगे। इससे न केवल शहरी और ग्रामीण इलाकों के बीच विकास की बराबरी होगी बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसरों का भी निर्माण होगा। प्रदेश में जल शक्ति विभाग का गठन करके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण इलाकों में प्राथमिकता के तौर पर पीने और सिंचाई के लिए पानी के प्रबंध के लिए अपनी सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी है। अब वह दिन दूर नहीं जब यूपी के गांव विश्व में अपनी अगल छाप छोड़ेंगे और इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है। 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन