गरीबी से तंग पिता ने जुड़वां बच्चियों को तालाब में फेंका, मौत

मुज्जफरनगर।


सूबे के जनपद मुजफ्फरनगर के भिक्की गांव में एक पिता ने अपनी 20 दिन की नवजात जुड़वां बच्चियों को एक तालाब में फेंक दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। पिता का कहना है कि वह गरीब है और दोनों लड़कियों का खर्च नहीं उठा सकता था। मामले में पिता वसीम और मां नजमा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वसीम मजदूरी करता है और उसे एक सात साल का बेटा भी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पति और पत्नी के बीच रविवार को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपनी बच्ची आफरीन और आफिया को उनके घर के पास एक तालाब में फेंक दिया। यही नहीं वसीम ने पुलिस को गुमराह करते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया और कहा कि उनकी बेटियां लापता हो गई हैं। उधर गांव वालों ने पुलिस को बताया कि वसीम दो बेटियों के जन्म से खुश नहीं था और अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करता था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वसीम ने ही जुड़वा बहनों को मार डाला। मामले में दंपत्ति ने अपराध कबूल कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने आईपीसी की धारा-302 और 201 के तहत मामला दर्ज किया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन