गौतमबुद्धनगर और मुरादाबाद में 330 पेटी अवैध शराब बरामद

लखनऊ।


आबकारी विभाग द्वारा जनपद गौतमबुद्धनगर में अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर टोल प्लाजा, ईस्टर्न पेरिफेरल के सिरसा कट के पास एवं दादरी कट के पास अवैध शराब की तस्करी/परिवहन की रोकथाम के लिये संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान 180 पेटी अवैध विदेशी मदिरा बरामद की गयी।
इसी प्रकार अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध जिलाधिकारी, मुरादाबाद के आदेशानुसार चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत 150 पेटी अवैध मदिरा बरामद की गयी। मौके पर पाये गये अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन