गोण्डा में उद्योगों की स्थापना के लिए हैं अपार संभावनाएं : आयुक्त

आयुक्त ने दो दिवसीय उद्यम समागम एवं प्रदर्शनी का किया उद््घाटन
गोण्डा।


आयुक्त देवीपाटन मण्डल श्री महेन्द्र कुमार ने गांधी पार्क में आयोजित दो दिवसीय उद्यम समागम ओडीओपी, खाद्य प्रंसस्करण, प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलित कर उद््घाटन किया। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उद्यम समागम के माध्यम से जिला प्रशासन और उद्योग विभाग ने उद्योग स्थापना हेतु जागरूकता के लिए जनपदवासियों को एक अच्छा अवसर/मंच दिया है। आमजन इससे प्रेरित होकर जनपद में उद्योगों की स्थापना कर दूसरों को भी रोजगार देने हेतु प्रेरित करें। यही इसकी उपादेयता होगी।
आयुक्त ने कहा कि गोण्डा के आस-पास के जनपदों में जिस तरह से उद्योगों की स्थापना हुई है। उस दृष्टि से गोण्डा में उद्योगों की स्थापना न होना ठीक नहीं है। गोण्डा गन्ना उत्पादन का इतना विकसित क्षेत्र होने के बाद भी गुड़ की औद्योगिक इकाइयां तक स्थापित न होना यह दर्शाता है कि उद्योगों की स्थापना में और अधिक प्रेरित होने की जरूरत है क्योंकि यहां पर उद्योगों की स्थापना हेतु अधिक संभावनाओं के साथ ही साथ लोगों में जज्बा भी है। यहां पर गन्ने से सम्बन्धित विभिन्न उद्योग लगने के साथ ही परम्परागत चीजों से हटकर उद्योग स्थापना के बहुत अवसर एवं संभावनाएं हैं। लोग अपनी मानसिकता बदलकर उद्योगों की स्थापना में अपनी अहम भूमिका अदा करें। कहीं यह न होने पावे कि गन्ना क्षेत्र होने के कारण आवश्यकतानुसार आमदनी से उद्योगों की स्थापना की चाहत न हो, लेकिन यह ठीक नहीं है। उन्होंने जनपदवासियों एवं उद्यमियों विशेषकर युवाओं से अपील की है कि वे इस उद्यम समागम का लाभ उठाकर उद्योगों की आधिकारिक स्थापना में अपनी चाहत जगाकर अग्रणी भूमिका निर्वाह करें। इस समागम समारोह को निदेशक एमएसएमई आई प्रयागराज, संयुक्त निदेशक उद्योग तथा जीएम डीआईसी ने भी सम्बोधित किया।
मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने आयुक्त का स्वागत किया। इस अवसर पर आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया तथा जिला प्रशासन व उद्योग विभाग के प्रयासों की सराहना भी की। उन्होेंने मीडिया से भी अनुरोध किया है कि जनपद में उद्योगों की स्थापना हेतु जागरूकता पैदा करने में अपना अहम योगदान दें।
इस दौरान सहायक निदेशक रेशम, जिला कृषि अधिकारी, एलडीएम, पीओ डूडा, डीपीएम, नाबार्ड के प्रतिनिधि सहित उद्यमी व अन्य उपस्थित रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम