हमीरपुर विधानसभा का उपचुनाव 51 प्रतिशत मतदान के साथ सम्पन्न

लखनऊ।


भाजपा विधायक रहे अशोक सिंह चंदेल के आजीवन कारावास में जेल जाने के बाद रिक्त हुई हमीरपुर विधानसभा सदर सीट पर सोमवार को हुआ उप चुनाव 51 प्रतिशत मतदान के साथ सम्पन्न हो गया। मतदान के नतीजे 27 सितंबर को आ जाएंगे। उप चुनाव में सोमवार की सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। मतदान की शुरुआत में बारिश और ईवीएम की खराबी ने रफ्तार थामने की कोशिश की लेकिन बाद में मतदाता बूथों पर पहुंचे।
सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहले दो घंटे में 9 बजे तक 5.60 फीसद मतदान हुआ, वहीं 11 बजे तक यह 13.63 फीसद और एक बजे तक 22.9 फीसद वोट पड़ चुके थे। तीन बजे तक सभी बूथों पर कुल 32.95 फीसद मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 42.05 फीसद वोट डाले गए। शाम छह बजे तक 51 प्रतिशत मतदान के साथ उपचुनाव की प्रक्रिया सम्पन्न हो गया, जबकि पिछली बार यहां 63.53 फीसद वोट पड़े थे। बाढग़्रस्त क्षेत्र में प्रशासन ने मतदाताओं को बूथों तक लाने के लिए नाव व बस के इंतजाम किए थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन