जल्द ही बनेगा रोडवेज बस अड्डा, आरटीओ कार्यालय में होगा फेरबदल, परिवहन मंत्री का बयान

लखीमपुर खीरी।

उत्तर प्रदेश की जनता को गरीबी से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने अपने खजाने का मुंह खोल दिया है। प्रदेश में चल रही तमाम योजनाओं की निगरानी स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। हर योजना को हर विभाग डिजिटल किया गया है। जिससे भ्रष्टाचार पर लगाम लग सकी है। यही कारण है कि गरीबों को उनका हक मिल रहा है। यह बात रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने कहीं। अपने दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की दोपहर लखीमपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने पहले दिन कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर न सिर्फ विकास कार्यों का जायजा लिया बल्कि सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जमीनी हकीकत भी जानी। जिसके बाद रविवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को अपने दौरे से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि सदर तहसील के ग्राम बैरागर में जहां 1550 वोटर है यहां करीब 1396 लोगों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिला है। उन्होंने स्वयं इस गांव का निरीक्षण किया है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में 2018 में जो ट्रांसफर हुए थे अगर उनमें से कुछ लोग अभी भी उन्हीं जगहों पर जमे हैं तो उन्हें जल्द ही तबादले वाली जगह पर भेज दिया जाएगा। किसी भी रूप में भ्रष्टाचार को पनपने नहीं दिया जाएगा।
लखीमपुर के जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट न होने के सवाल पर कहा कि कार्डियोलॉजिस्ट की नियुक्ति शीघ्र की जाएगी, प्रभारी मंत्री होने के नाते वह स्वयं स्वास्थ्य मंत्री से इस संबंध में बात करेंगे। वहीं शहर के बीच बना रोडवेज का अनुबंधित बसों का डिपो जल्द ही शहर के बाहर शिफ्ट किया जाएगा, जो लखीमपुर डिपो के नाम से जाना जाएगा। आने वाले समय में लोग परिवहन की सरकारी बसों से लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश में एक मजबूत सरकार है, धारा 370 का हटना इसका प्रमाण है। जिस तरह से देश के प्रधानमंत्री को अमेरिकी राष्ट्रपति ने सम्मान दिया, यह सम्मान दिखाता है कि आज भारत की छवि विश्व स्तर पर कितनी मजबूत हो चुकी है। देश के प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की आवाम के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है। डिजिटल इंडिया से भ्रष्टाचार पर लगाम लग रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा करते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में आज सराहनीय काम किया है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता को आज सरकार पर विश्वास है, अपराध का ग्राफ घट गया है, अपराधी डर के मारे बिलों में दुबक गए हैं। वहीं जनता से सीधे संवाद के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किया गया है। भ्रष्टाचारियों में आज डर है जो पहले की सरकारों में नहीं था, हमने जनता के बीच विश्वास की नींव रखी है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन