जीवन को सत्य के सन्मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा देता है नवरात्रि का पर्व : राज्यपाल
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को रविवार से शुरू हुए नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुये उनके सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है।
राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि शारदीय नवरात्रि को हम सभी देशवासी शक्ति उपासना के पर्व के रूप में मनाते हैं जो हमें बुराई पर अच्छाई का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व नौ शक्ति स्वरूपा देवियों की आराधना करने का पर्व है जो हमारे जीवन को सत्य के सन्मार्ग का अनुसरण करने की प्रेरणा देता है।