कौशल विकास मिशन योजना के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं की डीएम ने ली बैठक


लखीमपुर खीरी।


मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना अंतर्गत जनपद लखीमपुर खीरी के समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं की बैठक वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 की प्रशिक्षण प्रदातावार समीक्षा बैठक आहूत की गई।
बैठक में डीएम ने निर्देशित किया कि जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा समस्त प्रशिक्षण प्रदाताओं का सत्यापन करा लिया जाए तथा उपस्थित प्रशिक्षण प्रदाताओं को निर्देशित किया कि जनपद के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार दिलाए जाने हेतु जनपद में स्थित इकाइयों एवं प्रतिष्ठानों की आवश्यकता अनुसार चिन्हित ट्रेडों में प्रशिक्षण प्रदान कराया जाए। जिससे लाभार्थियों को स्थानीय स्तर पर प्रतिष्ठित प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त हो सके, जिले मे लंबित बैच का मूल्यांकन जल्द से जल्द करवा लिया जाए जिस से कैंडिडेट का सेवायोजन करवा जा सके।
बैठक में सीडीओ रवि रंजन, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई अबरार हुसैन, प्रभारी कौशल विकास अनूप सिंह एवं मिशन मैनेजर अभय राज तिवारी और मनीष मणि त्रिपाठी तथा समस्त प्रशिक्षण प्रदाता उपस्थित रहे।
 


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन