खाद्य एवं रसद विभाग के आठ अधिकारी स्थानांतरित

लखनऊ।


खाद्य एवं रसद विभाग उ.प्र. में गुरूवार को विभिन्न जनपदों के 08 अधिकारियों को प्रशासनिक एवं जनहित में स्थानांतरित कर दिया गया है।
आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग मनीष चैहान ने जानकारी दी है कि मेरठ में तैनात जिलापूर्ति अधिकारी विकास गौतम को जनपद मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरनगर में तैनात जिलापूर्ति अधिकारी सुनील कुमार पुष्कर को जनपद मेरठ, खाद्य आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय) तैनात जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह को जनपद लखनऊ, खाद्य आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय) तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी हिमांशु प्रकाश द्विवेदी को प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी जनपद मऊ, हापुड़ में तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी राजेश कुमार सोनी को प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी कानपुर देहात, लखनऊ तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी रजनीश उपाध्याय को खाद्य आयुक्त कार्यालय (मुख्यालय), मेरठ में तैनात क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी बदायूँ, मेरठ में तैनात पूर्ति निरीक्षक सुनील कुमार को पूर्ति निरीक्षक पद पर एटा स्थानांतरित कर दिया गया है।
स्थानांतरित अधिकारियों को आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा एक सप्ताह के भीतर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद ने जानकारी दी है कि अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के दृष्टिगत विजय प्रभा, जिला पूर्ति अधिकारी, ललितपुर के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु शासन को आख्या प्रेषित की गयी है तथा अशोक कुमार, पूर्ति निरीक्षक, ललितपुर एवं प्रदीप सिंह, पूर्ति निरीक्षक, प्रतापगढ़ को निलम्बित किया गया है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन