लखनऊ में भाजपा नेता ने मोदी के चित्र का टीका कर खिलाया लड्डू




लखनऊ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 69वें जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को उ.प्र. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं यूपीसीएलडीएफ के चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने लखनऊ में सरोजनी नगर क्षेत्र के शारदानगर प्रथम वार्ड के रुचिखण्ड में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों के साथ मोदी के चित्र पर रोली का टीका लगाकर एवं दीप प्रज्वलित करके तथा लड्डू खिलाकर ईश्वर से उन्हें दीर्घायु एवं सदैव स्वस्थ रखने की प्रार्थना की।
भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि 17 सितम्बर का दिन भारतीय इतिहास का यादगार दिन होता है क्योंकि इसी दिन सृष्टि के निर्माणकर्ता भगवान विश्वकर्मा जी की जयन्ती और सशक्त, आत्मनिर्भर, गौरवशाली भारत के नव निर्माणकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन एक साथ पड़ता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनायें देते हुए श्री तिवारी ने कहा कि मोदी के कुशल नेतृत्व में ही भारत माता के मुकुट जम्मू-कश्मीर पर 70 साल से असंवैधानिक काले धब्बे धारा 370 तथा 35ए को पूर्ण रूप से हटाकर जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाकर महापुरूषों की परिकल्पना एक भारत-श्रेष्ठ भारत, अखण्ड भारत के संकल्प को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है।
इस अवसर पर उन्होंने मोदी सरकार की लाभकारी योजनाओं की चर्चा करते कहा कि मोदी जी ने देश के गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं, शोषितों, युवाओं के समुचित विकास की चिंता करते हुए सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ-साथ मुस्लिम बहन-माताओं को सदियों से चली आ रही हलाला-तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं से मुक्ति दिलाकर अपने सिद्धान्त के मूल मंत्र सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास को सिद्ध करने का काम किया है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन