मां शीतला धाम की सुरक्षा व्यवस्था का एसपी ने लिया जायजा


पूर्वांचल की शक्तिपीठ मां शीतला चौकियां धाम में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी रविशंकर छवि।


नवरात्रि का शुभारंभ रविवार को हुआ। ऐसे में शीतला चौकियां धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सफाई का एसपी ने जायजा लिया। मां के भक्तों के साथ किसी प्रकार की दुर्व्यवहार न हो इसके लिए मातहतों को दिशा निर्देश दिए। एसपी रविशंकर छवि ने मंदिर प्रशासन को फटकार भी लगाई। कहा कि सीसीटीवी सही न होने से सुरक्षा में कोई भी सेंध लगा सकता है। इसके बाद मंदिर परिसर में गन्दगी देखकर ईओ को फटकार लगाई। सुविधा के अनुसार कूड़ादान रखने का निर्देश दिया। इस दौरान सीओ सिटी सुशील कुमार, एसओ लाइनबाजार, चौकियां धाम चौकी इंचार्ज आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन