मुख्यमंत्री ने आतंकी मुठभेड़ में शहीद जवान विनोद कुमार को दी श्रद्धांजलि, आर्थिक सहायता की घोषणा

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में मुजफ्फरनगर निवासी बीएसएफ के शहीद जवान विनोद कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शहीद जवान की पत्नी को 20 लाख रुपए तथा उनके माता-पिता को 05 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को मृतक आश्रित के तौर पर सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है।
मुख्यमंत्री ने विनोद कुमार की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इस वीर सपूत का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन