निर्माण अनुभाग के जेई डम्बर सिंह की मनमानी, ईओ के आदेशों को भी ठेंगा

भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने की आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री को शिकायत


हाथरस।


नगर पालिका परिषद हाथरस के निर्माण अनुभाग के जेई डम्बर सिंह की मनमानी के आगे अधिसाशी अधिकारी के आदेश भी बौने साबित हो रहे है। जेई की मनमानी ऐसी की पालिका के सभासद के पत्र पर  ईओ के आदेशों को भी ठेंगा दिखा दिया। अब सभासद ने अपने वार्ड में नगर पालिका प्रशासन द्वारा कार्य नही करने की शिकायत मुख्यमंत्री से आईजीआरएस पोर्टल पर की है।
भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने वार्ड में क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक कराने के लिये अधिशासी अधिकारी को 24 अगस्त को पत्र लिखा था।जिसमे वार्ड में क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक करने की मांग की थी। पत्र पर तुरंत कार्यवाही करते हुऐ अधिशासी अधिकारी ने जेई निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर समस्त कार्य 15 दिवस में निस्तारित कर आख्या मांगी थी।लेकिन जेई निर्माण डम्बर सिंह ने अधिशासी अधिकारी के आदेशों को ही ठेंगा दिखा दिखा दिया और एक माह बाद भी कोई भी कार्य नही कराया गया।
अब भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने नगर पालिका प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए आईजीआरएस पोर्टल पर मुख्यमंत्री को संबोधन में शिकायत करते हुए कहा है कि वार्ड में क्षतिग्रस्त नालियों एवं पुलियों को ठीक नही किया जा रहा है। सभासद अंजली शर्मा का आरोप है कि वार्ड में टूटी नालियों को ठीक करने के लिये 24 अगस्त को एक पत्र अधिशासी अधिकारी को दिया था लेकिन एक माह से अधिक समय हो गया  क्षतिग्रस्त नालियों को ठीक नही किया गया है जिससे वार्ड में गंदगी एवं जलभराव से स्थिति काफी दयनीय है।
भाजपा सभासद अंजली शर्मा ने आरोप लगाया की मेरे द्वारा नगर पालिका में नियम विरुद्ध किये जा रहे कार्यो का विरोध किया जा रहा है जिस कारण मेरे खिलाफ द्वेष भावना से एवं छवि खराब करने के लिये वार्ड में कार्य नही कराया जा रहा है। सभासद महोदया ने मानसिक परेशान करने के भी आरोप लगाए है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन