निर्माण श्रमिकों का पंजीयन एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम

लखनऊ।


प्रदेश के श्रमिकों को विकास की मुख्यधारा में लाने तथा उनके परिवार की खुशहाली के लिए प्रदेश सरकार अधिक से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कर उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से 21 सितम्बर को श्रम विभाग द्वारा लखनऊ में निर्माण श्रमिकों के पंजीयन एवं कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए एक विशाल समारोह सेक्टर सी सुशांत गोल्फ सिटी, अंसल एपीआई, शहीद पथ निकट वेस्ट प्राइस में आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में 05 हजार श्रमिक शामिल होंगे।
समारोह के मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य होंगे। साथ ही श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी, प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चन्द्रा व श्रम आयुक्त के साथ विभागीय अधिकारी उपस्थित होंगे। यह जानकारी अपर श्रमायुक्त लखनऊ क्षेत्र बीके राय ने दी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम