पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स कमेटी बैठक

उन्नाव 


मुख्य विकास अधिकारी, श्री प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में पन्नालाल हाल कलेक्ट्रेट उन्नाव में आगामी पल्स पोलियो अभियान 15 सितम्बर 2019 की तैयारी एंव सफल आयोजन के सम्बन्ध में जिला टास्क कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों एंव  अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि जन्म से 05 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो बूथ दिवस एंव अभियान के दौरान प्रतिरक्षित किया जाये। उन्होने कहा कि देष से पोलियो बीमारी को समाप्त किया जा चुका है। फिर भी पोलियो अभियान के प्रत्येक चरण में 05 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाना जरूरी है। ताकि नवजात शिशु व बच्चे पोलियो जैसी लाइलाज बीमारी से सुरक्षित हो सके। उन्हांेने कहा कि पल्स पोलियो अभियान में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लालता प्रसाद ने आगामी पल्स पोलियो अभियान की तैयारी के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जन्म से 05 वर्ष तक के लक्षित 04 लाख 92 हजार बच्चों को पोलियो बूथ दिवस 15 सितम्बर 2019 को दवा पिलाई जायेगी। जनपद में कुल 1612 बूथ बनाये गये है। 35 मोबाइल टीम, 67 ट्रांजिट टीम लगाये गये है। अभियान की निगरानी हेतु 356 सुपरवाइजर, 72 सेक्टर चिकित्सा अधिकारी एंव 05 जोनल अधिकारी लगाये गये है। 15 सितम्बर 2019 को बूथ दिवस  के दिन सभी प्राथमिक विद्यालय खुले रहेगें। छात्रों की बुलावा टोली बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलवाने में सहयोग करेगी। अभियान की जनजागरूकता हेतु 13 सितम्बर 2019 को जिला चिकित्सालय परिसर से छात्रों की रैली निकाली जायेगी। अभियान के प्रत्येक दिवस के कार्य की समीक्षा सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्रों तथा जिला स्तर पर की जायेगी। सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर वैक्सीन लाजिस्टिक व प्रचार सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है।
        बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 ए0के0 रावत, डा0 आर0के0 गौतम, डा0 अर्जुन सिह सारंग़, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह, डिप्टी सी0एम0ओ0 डा0 जे0आर0 सिंह, एस0एम0ओ0 डा0 सी0लाल, एस0आर0सी0, (सी0एम0एस0) डा0 अंजू दूबे, सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन