पंद्रह दिन पूर्व खेत देखने गए युवक के शव के अवशेष मिले

मितौली खीरी।


थाना क्षेत्र के बरुई के पास समरें नदी के निकट पंद्रह दिन पूर्व गायब हुए युवक के कंकाल के अवशेष मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
बता दें कि लगभग 8 सितंबर की शाम को अजोद्धि निवासी कस्ता का 20 वर्षीय पुत्र कान्हा घर से खेत देखने के बहाने गया था फिर वापस नहीं आया। परिजनों द्वारा काफी तलाश किए जाने के बाद गुमशुदगी थाना मितौली में पंजीकृत कराई गई थी। परिजनों का आरोप है कि उनके पड़ोसी मुन्नालाल पुत्र सुकाली के लड़के व कान्हा के बीच कुछ कहासुनी हुई थी। परिजनों का आरोप है कि मुन्नालाल गाली गलौज के बीच जान से मारने की धमकी भी दी थी। रविवार सुबह सरायन नदी के किनारे पेड़ से   से लटकती रस्सी के नीचे कंकाल के अवशेष व कपड़े देख परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने कपडों से शव की शिनाख्त की। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना स्थल देखने से यह प्रतीत होता था कि आत्महत्या करने के उद्देश्य से पेड़ से रस्सी बंधी पाई गई थी। पेड़ के नीचे की घास सूखी हुई पड़ी थी। ऐसा प्रतीत होता है कि जंगली जानवरों द्वारा शव को निवाला बनाया गया है। फिलहाल परिजन अपने पड़ोसी मुन्नालाल के ऊपर अपने पुत्र को मारकर लटका देने की बात कह रहे हैं। जिस खेत में अवशेष पाये गए, उसके पड़ोस में मृतक के परिजनों का भी खेत स्थित है। अब यह मामला हत्या का है या आत्महत्या यह तो जांच का विषय है। यह स्थिति पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन