पंत का सपना था कि देश का सर्वात्तम प्रदेश बने उत्तर प्रदेश : योगी

लखनऊ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री के रूप में गोविंद बल्लभ पंत ने राज्य के समग्र विकास की बुनियाद रखी। योगी मंगलवार को यहां लोक भवन में पंत की 132वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंत का सपना था कि उत्तर प्रदेश देश का सवरेत्तम प्रदेश बने। योगी ने कहा कि उन्होंने ही उप्र के समग्र विकास की बुनियाद भी रखी थी और अब मेरी सरकार केंद्र की मदद से उनके सपनों को साकार करने का हर संभव प्रयास कर रही है।
योगी ने कहा कि दिवंगत पंत कुशल प्रशासक के साथ ही महान स्वतंत्रता सेनानी भी थे। उनकी सक्रियता और काबिलियत को देखते हुए ही आजादी के बाद उनको देश के सबसे बड़े प्रदेश की कमान सौंपी गई। प्रदेश के समग्र विकास का खाका तैयार कर उन्होंने खुद को साबित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहाकि पंत ने केंद्रीय गृहमंत्री के रूप में भी देश की उस समय की आंतरिक चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना किया। वे राजनीति में मूल्यों व आदर्शों के प्रतीक थे। इन सभी खूबियों के साथ वह हम सबके लिए अनुकरणीय हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन