पत्नी के हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामूली विवाद होने पर पत्नी के सिर पर मारा था डंडा जिससे हो गई थी मौत


बिंदकी (फतेहपुर)।


वृद्ध महिला का शव संदिग्ध अवस्था में घर में पड़ा मिला था। जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए परिजनों और रिश्तेदारों को कब्जे में लेकर कड़ी पूछताछ की। जिससे हत्यारोपी पति जल्द गिरफ्तार हो गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी से पूछती की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मामूली बात पर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ, जिस पर पत्नी ने एक पत्थर उसके पैर में मार दिया जिससे नाराज होकर उसने पास पड़े एक डंडे को उसकी खोपड़ी में मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद वह भाग निकला था। पुलिस इस मामले में आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
मालूम हो कि कोतवाली क्षेत्र के रारी खुर्द गांव में सितली देवी उम्र 65 वर्ष पत्नी बदलू लोधी का शव शनिवार की शाम को घर के अंदर पड़ा मिला तो हड़कंप मच गया। महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक पुलिस तहकीकात करती रही। पुलिस ने मृतक महिला के बहू देवर सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी, रिश्तेदारी में भी पूछताछ की गई। जिसके चलते आरोपी पति बदलू लोधी को पुलिस ने रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। कोतवाली पहुंचे पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार ने आरोपी से पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार किया और कहा कि मामूली बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस हुई थी। जिसके बाद पत्नी ने एक पत्थर फेंक कर उसके पैर में मार दिया था, जिससे नाराज होकर उसने सिर पर डंडे से वार कर दिया था। जिसके कारण उसकी पत्नी की मौत हो गई। इसके बाद वह घर से भाग गया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन