फिरोजपुर में कृषि विकास योजना का प्रशिक्षण पूरा

फतेहपुर।


जिला उद्यान विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन विकास खंड अमौली के ग्राम फिरोजपुर में किया गया। कार्य प्रभारी शब्बीर हुसैन द्वारा विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को उद्यान विभाग के पोर्टल में पंजीकृत हो प्रथम आवक- प्रथम पावक के आधार पर लाभ दिया जाता है। पोर्टेबल स्प्रिंकलर सिंचाई करने पर वायुमंडल में 10 फीट ऊंचाई से 30 फीट ऊंचाई में पाए जाने वाले पोषक तत्व को घुलकर फसल में आ जाते हैं। नौशाद आलम वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव द्वारा जैविक खेती करने हेतु वर्मी कंपोस्ट सीपीपी बायोडायनेमिक्स से बनाने की विधि विस्तार से बताई गई साथ ही साथ बताया गया कि यूनिट द्वारा बनाई गई खादों के प्रयोग करने से भूमि की सेहत सही रहती है तथा गुणवत्ता युक्त अनाज का उत्पादन होता है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ देवेन्द्र स्वरूप द्वारा पशुओं में खुर पका , गलघोंटू, मुंहपका व थनैला आदि रोगों के बचाव की जानकारी विस्तार से दी गई। अमित श्रीवास्तव द्वारा कृषकों को लेमन ग्रास की खेती करने के लिए प्रेरित किया तथा उससे होने वाले लाभ को विस्तार से बताया साथ ही दिलीप कुमार कटियार प्रभारी फतेहपुर द्वारा समूह की महिलाओं को संरक्षित करौंदा नींबू मिर्च का अचार एवं आंवला का मुरब्बा टमाटर सॉस की विधि विस्तार से बतायी गयी। इस अवसर पर श्री श्रीकांत कमलेश कुमार, राजेश कुमार सहित भारी संख्या में उपस्थित रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन