पूर्व पत्नी से दुष्कर्म के आरोप में प्रोफेसर गिरफ्तार

अलीगढ़।


अलीगढ़ में एक प्रोफेसर को अपनी पूर्व पत्नी से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले प्रोफेसर ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक दे दिया था। पुलिस ने घटना की जानकारी दी। पत्नी की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (दुष्कर्म) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत 58 वर्षीय प्रोफेसर के खिलाफ बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई।
मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी ने डेढ़ साल पहले अपनी पत्नी को तलाक दे दिया था। महिला ने तब पति पर व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए तीन तलाक देने का आरोप लगाया था। सीओ अनिल समानिया ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।
शिकायतकर्ता के ताजा शिकायत के अनुसार, महिला 2017 की घटना के बाद से एक अलग घर में अपने बेटे और बेटी के साथ रह रही थी। पति अक्सर अपने बच्चों से मिलने के लिए महिला के घर आता था। महिला ने आरोप लगाया कि 29 अगस्त को वह उसके घर आया था, तब वह अकेली थी और प्रोफेसर ने बंदूक की नोक पर उसका दुष्कर्म किया। साल 2017 में तीन तलाक के प्रकरण के बाद महिला ने न्याय न मिलने पर कुलपति के घर के सामने अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी थी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन