प्रसपा (लोहिया) का सभी जिलों में विशाल प्रदर्शन


लखनऊ

आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियो के खिलाफ पूरे प्रदेश मे सभी जिला मुख्यालयों पर जबरदस्त प्रदर्शन किया गया।
पिछले ही महीने 8 अगस्त को अगस्त क्रांति की घोषणा के दिन शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में लखनऊ मे विशाल प्रदर्शन और धरना कर सरकार को चेतावनी दी गयी थी।
आज पूरे प्रदेश मे भारी जन समुदाय के साथ (1) बिजली मूल्य की अप्रत्याशित वृद्धि, (2) नये मोटर वाहन कानून के नाम पर लूट खसोट और जनता को परेशानी, (3) डीजल पैट्रोल के दामो मे बेतहाशा वृद्धि, (4) आवारा पशुओं से गाँव मे फसलों की बर्बादी और शहरों तथा सड़कों पर दुर्घटना, (5) पूरे प्रदेश मे थानो ,तहसील और बिजली विभागो मे जबर्दस्त रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार (6) किसानों को सिंचाई के लिए और बुनकरों तथा लघु उद्योग को मुफ्त बिजली की मांग तथा (7) पुरानी पेंशन व्यव्स्था बहाल करने की माँग के साथ जिलों की अपनी माँगो को लेकर विशाल प्रदर्शन किये गये।
इटावा मे प्रदर्शन एवं धरने को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा की शीघ्र सभी माँगे पूरी की जाये और सरकार तथा व्यव्स्था सुधर जाये नहीं तो जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया से विदा कर देगी।
डा० लोहिया ने कहा था की जिंदा कौमे 5 साल इन्तजार नहीं करती इसलिए उनकी सच्ची वारिस प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लगातार सडक पर है। 6 महीने में चीजे नहीं सुधरी तो “जयप्रकाश नारायण कुर्सी खाली करो की जनता आती है“ भी सड़कों पर गूंजेगा।
इस कार्यक्रम का पूर्व मंत्री भगवती सिंह और शारदा प्रताप शुक्ल ने लखनऊ में, प्रदेश अध्यक्ष सुन्दर लाल लोधी ने उन्नाव में, पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने बरेली में, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य यादव ने मैनपुरी में, राम नरेश यादव ने इटावा में नेतृत्व किया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन