पुलिस की मदद से मंदिर की जमीन पर कब्जा का आरोप


सूरदास बाबा ने जिलाधिकारी से मिलकर लगायी गुहार


जौनपुर।


जिला मुख्यालय से सटे शिवापार गांव में वर्षों से बने पुराने मंदिर की जमीन पर पुलिस लाइन में खाना बनाने वाले फालोवर द्वारा पुलिस बल की मदद से कब्जा करने का आरोप लगाया गया है। मामले में प्रार्थी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाते हुये न्याय की मांग की है।
मंदिर के बाबा वंशराज उर्फ वंशू उर्फ सूरदास बाबा आंख से अंधे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि गांव निवासी राम अवतार जो पुलिस लाइन में फालोवर है, लगभग 40 वर्ष पूर्व गांव की नयी आराजी नम्बर में स्वयं सहित ग्रामवासियों की मदद से दुर्गा माता मंदिर का निर्माण कराया था। मंदिर परिसर में लगे टीनशेट, आम, नीम के वृक्ष के नीचे नवरात्र सहित अन्य समय में तमाम भक्त कढ़ाई चढ़ाने का कार्य करते हैं। मंदिर के सामने खेत में फालोवर राम अवतार ने अपना मकान भी बनवाया है। घर के सामने मंदिर के जमीन पर कब्जा करने की नियत से 25-26 अगस्त को पुलिस बल की मदद से मंदिर परिसर के चरनी, खूंटा को उखाड़कर फेंक दिया गया। साथ ही मंदिर की जमीन पर कब्जा कर लिया है। आस्था का मामला है। मामला बिगड़ने न पाये, इसलिए समय रहते सूरदास बाबा ने जिलाधिकारी से मामले में जांच कराकर न्याय की गुहार लगायी है। साथ ही दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग किया है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम