पुणे पुलिस ने नोएडा में डीयू प्रोफेसर के घर मारा छापा

गौतमबुद्ध नगर।


नोएडा में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर के घर में मंगलवार सुबह पुणे पुलिस ने छापा मारा। छापेमारी के पीछे प्रमुख वजह 2018 के जनवरी महीने में भीमा कोरेगांव में हुई जातिगत हिंसा बताई जाती है। पुणे क्राइम ब्रांच पुलिस टीम का नेतृत्व पुणे पुलिस के उपायुक्त बच्चहन सिंह कर रहे थे।
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि पुणे पुलिस ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर हनी बाबू एमटी के यहां छापा मारा है। छापा पुणे अपराध शाखा के जांच अधिकारी सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी पवार की देखरेख में की गई।
एसएसपी के मुताबिक, दरअसल पुणे पुलिस ने पुणे शहर के थाना विश्राम बाग में 4/2018 को दर्ज मामले में यह छापा मारा है। एफआईआर किसी एलगार परिषद से संबंधित मामले की बताई जाती है। पुणे पुलिस ने गौतमबुद्ध नगर पुलिस से छापे में मदद मांगी थी जो, उसे मुहैया करा दी गई। छापे के दौरान कोई गिरफ्तारी नहीं की गई। पुणे पुलिस ने मौके से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। छापे की पूरी वीडियो रिकॉर्डिग की गई है, ताकि बाद में कहीं कोई समस्या न पैदा हो।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन