पुस्तक मेले में लेखक पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की पुस्तकों पर छात्रों व शिक्षकों को 50 प्रतिशत की विशेष छूट

लखनऊ।


मोती महल वाटिका में चल रहे नेशनल बुक फेयर के स्टाल नं. 61 पर प्रख्यात साहित्यकार व लेखक पं. हरि ओम शर्मा 'हरि' द्वारा लिखित व्यक्तित्व विकास की प्रेरक पुस्तकें अब छात्रों व शिक्षकों को 50 प्रतिशत की विशेष छूट के साथ आधी कीमत पर मिलेगी। यह जानकारी स्टाल नं. 61 के प्रबन्धक श्री राजेन्द्र चौरसिया ने दी है। श्री चौरसिया ने बताया कि संस्कारों, जीवन मूल्यों व सामाजिक सराकारों से जुड़ी पं. हरि ओम शर्मा 'हरि' की पुस्तकें 'जागो, उठो, चलो', 'अवेक, एराइज, असेन्ड', 'जड़, जमीन, जहान', 'हार्वेस्ट ऑफ ह्यूमन वैल्यूज', 'जिद, जुनून, जिन्दादिली', 'सच करें सपने', 'कैसे बनें सफल माता-पिता', 'अपना रास्ता खुद बनायें', 'छोटी बातें, बड़े परिणाम', 'योर डेस्टिनी इज इन योर हैण्ड्स', 'गिव विंग्स टु योर चाइल्ड', 'जीवन जियो जान से', 'आईडियाज दैट इम्पॉवर', '12 महीने 365 दिन', 'मंत्राज फॉर लाईफ' एवं 'जज्बात, जुनून, जन्नत' छात्रों व शिक्षकों के लिए विशेष महत्व की हैं।
 श्री चौरसिया ने बताया कि युवा पीढ़ी के रुझान को देखते हुए पं. शर्मा की पुस्तकों को छात्रों व शिक्षकों के लिए आधी कीमत पर पं. शर्मा की पुस्तकों को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है ताकि किशोर व युवा पीढ़ी के व्यक्तित्व विकास की लहर सारे समाज में फैल सके। यह विशेष छूट छात्रों, शिक्षकों व पत्रकारों को परिचय पत्र के आधार पर ही मिल सकेगी। श्री चौरसिया ने बताया कि पुस्तक मेले में इन दिनों पं. हरि ओम शर्मा 'हरि' की व्यक्तित्व विकास की पुस्तकें खूब बिक रही है, जिन्हें हर आयु वर्ग के पाठक पसन्द कर रहे हैं।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन