राष्ट्रीय मंसूरी कांफ्रेंस 29 सितंबर को

लखनऊ।


आल इंडिया पंजीकृत जमीअतुल मंसूर ने 29 सितंबर 2019 दिन इतिवार  सवेरे 11 बजे से उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मर्चेंट चेम्बर हाल,सिविल लाइन्स,कानपुर  में  राष्ट्रीय मंसूरी कांफ्रेस का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी लखनऊ में एक बयान जारी कर जमीअतुल मंसूर के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मुश्ताक अहमद मंसूरी ने देते हुए बताया कि  इस कांफ्रेस में देश भर के मंसूरी समाज के लोगो को एकजुट करने उनके रोजमर्रा के मसायल को मिल बैठकर हल करने इकजहती पैदा करके जिंदगी की दौड़ मैं किस तरह से आगे बढे शादियों मैं बढ़ते हुई दहेज की मांग जैसी बुराई को दूर करने.हाईएजूकेशन मैं बिरादरी के नौनिहालों को आगे ले जाने राजनेतिक हिस्सेदारी ,लखनऊ में बन रहे मंसूरी हाउस के काम मे तेजी लाने ,जिंदगी के हर शौवे मैं बिरादरी को आगे बढाने दूसरी बिरादरियों के साथ भाईचारे को कायम करने देश मैं नफरत को कम करने मैं बिरादरी के रौल पर चर्चा की जायगा।
मुश्ताक मंसूरी ने आगे बताया कि इस कांफ्रेंस  में जमीअतुल मन्सूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जावेद इकबाल मन्सूरी पूर्व मंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी आर.ए.उसमानी पूर्व मंत्री  उत्तर प्रदेश सरकार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूफी मकसूद अली मन्सूरी राष्ट्रीय महासचिव मुईनुद्दीन शम्स बिधायक बंगाल ,उप्र अध्यक्ष हाजी रविउललाह मंसूरी , महामंत्री नोशाद आलम मंसूरी ,बिहार प्रदेश अध्यक्ष निशात अनबर पप्पू मन्सूरी मध्यप्रदेश अध्यक्ष शाहवर  मंसूरी पार्षद भोपाल, आंध्रप्रदेश अध्यक्ष कज अन्ना पिंजारी मंसूरी, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष आरिफ मंसूरी यूथ अध्यक्ष आजाद हुसैन मंसूरी, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष कोडागली अमन मंसूरी ,गुजरात अहमदाबाद अध्यक्ष युनुस मंसूरी, उत्तराखंड  के नासिर मंसूरी, हैदराबाद तिलंगाना से मुहीउद्दीन बाबू जानी पार्षद समेत  बड़ी तादात में मंसूरी नेता शामिल हो  होंगे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन