सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के मेधावियों को कांग्रेसियों ने बांटे पुरस्कार

पीयूष व दिव्यांशी को मिला प्रथम पुरस्कार, शिवम ने हासिल किया द्वितीय स्थान


फतेहपुर।


जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा स्वर्गीय राजीव गांधी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सिविल लाइन बुलेट एजेंसी के समीप एक गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश पांडे ने की। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रेमदत्त तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्वागत मंच के बाद शिक्षकों के विशेष सहयोग से उनका सालवा माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। सफल प्रतियोगिताओं में 29 अंक पाए। दो बच्चे पीयूष कुमार व दिव्यांशी यादव को प्रथम पुरस्कार लैपटाप दिया गया। जिसमें पीयूष को लैपटाप व दिव्यांशी को टेबलेट सैमसंग प्रदान किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पुरस्कार शिवम गुप्ता को साइकिल प्रदान किया गया। शेष 71 बच्चों को घड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया। मंच में पूर्व सांसद राकेश सचान, एआईसीसी सदस्य मनीष सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय अवस्थी ने राजीव गांधी पर अपने विचार रखे। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुशील मिश्रा एडवोकेट जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर उनका स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अरुण जायसवाल एडवोकेट ने किया। सभा की व्यवस्था में डाक्टर अमित मिश्र नीटू, समय कुमार गौड़, राजन तिवारी, सुधीर अवस्थी, श्रवण कुमार गौड़, राजेंद्र सिंह लोधी, वीरेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र सिंह चौहान, अशोक दुबे, शिवाकांत तिवारी, आशीष गौड़, पंकज सिंह, सुरेश तिवारी, बृजेश मिश्रा, विनोद द्विवेदी, कल्याण सिंह, गगन प्रताप सिंह, राकेश प्रजापति, बबलू कालिया, कल्लू कोरी, विनय तिवारी, मुन्ना कोरी, मोहसिन खान, कमल दुबे, मनीष पटेल, पंकज द्विवेदी, बादशाह, विवेक मिश्रा, नवनीत तिवारी, विक्रम सिंह, मोहम्मद हुसैन रिजवी, मोहम्मद शफी, अमन तिवारी, पंकज सिंह गौतम, कलीमुल्लाह, प्रकाश पांडे, सोमनाथ, हंसराज सिंह सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन