समाजवादी पार्टी ने खाली किया लोहिया ट्रस्ट कार्यालय

लखनऊ।


उ.प्र. की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा दिए गए बेदखली नोटिस के बाद आलीशान लोहिया ट्रस्ट कार्यालय को खाली करा लिया गया है। यह समाजवादी पार्टी की विरासत में से एक है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ट्रस्ट के चेयरमैन, जबकि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी-लोहिया (पीएसपीएल) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव इसके सचिव हैं। लोहिया ट्रस्ट कार्यालय लखनऊ के विक्रमादित्य मार्ग पर स्थित है। इसे शनिवार को खाली किया गया।
पीएसपीएल के प्रवक्ता सी.पी.राय ने कहा कि इसके संबंध में एक नोटिस महीने भर पहले दी गई थी, जिसके बाद ट्रस्ट ने बंगला नंबर एक खाली कर दिया। उन्होंने कहा कि यह कदम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के पालन के तहत उठाया गया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्रियों और सामाजिक संगठनों द्वारा कब्जा किए गए सभी बंगलों को खाली करने का आह्वान किया गया था। ट्रस्ट, बंगले का किराया भी दे रहा था। माना जा रहा है कि इसके बाद अब जनेश्वर मिश्रा ट्रस्ट कार्यालय भी जल्द खाली कराया जा सकता है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन