संचारी रोग नियंत्रण को लेकर जिला फाइलेरिया विभाग गम्भीर, हुआ छिड़काव

किसी भी बीमारी पर अंकुश के लिये सभी का सहयोग आवश्यक : जिफनिअ


जौनपुर।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश एवं जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के निर्देश पर तृतीय संचारी रोग अभियान का शुभारम्भ हो गया। इसी क्रम में जिला फाइलेरिया विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय हो गये। जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी जयशंकर सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम नगर भ्रमण पर निकली। इस दौरान अभियान के अन्तर्गत जहां डेंगू लारवा का सर्वे किया गया, वहीं लार्वीसाइड का छिड़काव भी किया गया। इस दौरान जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी जयशंकर सिंह ने आम जनमानस को जागरूक करते हुये कहा कि किसी भी रोग के रोकथाम एवं उसके समूल नष्टता के लिये सम्बन्धित विभाग के अलावा आपका सहयोग भी आवश्यक है। वहीं फाइलेरिया निरीक्षकद्वय दयाशंकर यादव एवं अभिषेक सोनकर ने कहा कि घर सहित आस-पास की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही किसी भी बीमारी के लक्षण मिलते ही तत्काल सम्बन्धित चिकित्सक से सम्पर्क किया जाय। 
इसी क्रम में कार्यालय से सम्बन्धित भूपेन्द्र यादव, राकेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार, तूफानी, रामरूप द्वारा सर्वे करते हुये छिड़काव का कार्य किया गया।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन