सपा ने आजम के विरूद्ध अन्याय किए जाने के सम्बंध में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

लखनऊ।


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद एवं पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा बदले की कार्रवाई और अन्याय किए जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल ने अखिलेश को मुख्यमंत्री से हुई वार्ता के बारे में जानकारी दी।
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविन्द चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विधानपरिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्वमंत्री बलराम यादव, शामिल थे।
मुख्यमंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि मोहम्मद आजम खां के खिलाफ सत्ता दल द्वारा बदले की भावना से, उन्हें अपमानित और परेशान करने के लिए, रोज नए-नए फर्जी मामले दर्ज कराए जा रहे हैं। इस बात पर कैसे विश्वास किया जा सकता है कि जो व्यक्ति 9 बार विधायक 4 बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य तथा वर्तमान में लोकसभा का निर्वाचित सांसद है, वह बकरी-भैंस चोरी जैसे काम करेगा?
प्रतिनिधिमण्डल ने बताया कि आजम ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना कर शिक्षा क्षेत्रों में एक बड़ा काम किया है। उन्होंने बच्चों के लिए पब्लिक स्कूल खोला है। इनमें यतीम और गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए तमाम सुविधाएं दी जाती हैं। जिला प्रशासन ने इनके ध्वस्तीकरण की इकतरफा कार्रवाई की।
सपा नेताओं ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों का विपक्ष के प्रति विद्वेषभाव लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है। निम्नस्तरीय मानसिकता का यह प्रदर्शन ठीक नहीं है। उन्होंने रामपुर में जिला प्रशासन की आजम खां के खिलाफ की जा रही कार्यवाहियां तत्काल बंद किए जाने और उनके खिलाफ साजिश में लगे अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।


रामपुर में इससे पहले दो साल में मुकदमें क्यों नहीं लगे? : अखिलेश
अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि आजम खां पर लगाए गए फर्जी आरोप अदालती कार्यवाहियों में खारिज हो जाएंगे। समाजवादी पार्टी संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ी रहेगी। श्री यादव ने कहा कि हम न्याय मांग रहे हैं। किसी को झूठे मामलों में नहीं फंसाया जाना चाहिए। इस सरकार के बने ढाई वर्ष हो गए हैं। कहा कि रामपुर में इससे पहले दो साल में मुकदमें क्यों नहीं लगे? आखिर भाजपा लोकतंत्र को किधर ले जा रही है?
फोटो संलग्न
एलकेओ-01


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन