सीडीओ दफ्तर के चक्कर काटने के बाद भी पीड़ित को नहीं मिल रहा न्याय

हथगाम (फतेहपुर)।


सीडीओ के दफ्तर के चक्कर काट रहे आवास से पीड़ित व्यक्ति को न्याय नही मिल रहा हैं। पीएम आवास के पात्र व्यक्ति को अपात्र कर दिये जाने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। लेकिन हर बार निराशा की हाथ लग रही। जिन गरीब लोगो के लिए पीएम आवास योजना चलाई गयी हैं, उन्हीं लोगों को पीएम आवास से बाहर कर दिया गया।
बताते चले कि हथगाम ब्लाक के ग्राम पंचायत ददवा गांव में भ्रष्टाचार के चलते कई गरीब परिवारो को प्रधानमंत्री आवास योजना लाभ से वंचित होना पड़ा। जबकि सरकार यह योजना सिर्फ गरीब परिवार के लिए ही चलाया हैं। लेकिन सरकार के रखवाले भ्रष्टाचार में लिप्त होने की वजह से हर गरीब लोगो की योजनाओं को गरीब परिवार तक न पहुचाकर अमीर परिवार को देने में तनिक भी हिचक नही करते और पूरा का पूरा लाभ अपात्रो को दिया जाता हैं।
हथगाम विकास खण्ड के ग्राम पंचायत ददवा गांव निवासी राजकिशोर ने बताया कि उसका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल होने के बाद भी उसे आवास नही दिया गया। जबकि उक्त व्यकि का मकान कच्चा व जर्जर हैं फिर भी प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित हैं। जिसे ब्लाक के अधिकारियों की मिलीभगत से आवास का पात्र व्यक्ति होने के बावजूद अपात्र घोषित कर दिया गया हैं। उक्त व्यक्ति ने जिसकी शिकायत मुख्य विकास अधिकारी को विगत 29 अगस्त को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत करवाया था लेकिन कोई सुनवाई न होने पर उक्त व्यक्ति ने पुनः 16 अगस्त को प्रार्थना पत्र देकर आवास दिलाये जाने की फरियाद की लेकिन ब्लाक का कोई भी कर्मचारी जांच करने नही गया जिसका शिकायती पत्र पीड़ित ने आज पुनः मुख्य विकास अधिकारी को देकर न्याय की गुहार लगायी है। सवाल यही उठता हैं कि क्या पीड़ित व्यक्ति को मुख्य विकास अधिकारी से न्याय मिलेगा या हतासा ही हांथ लगेगी।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन