शहर के कई इलाकों में 7 सितम्बर को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

हाथरस।


7 सितम्बर को शहर के कई इलाकों में विद्युत सप्लाई सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाधित रहेगी और इस अवधि के दौरान ओढ़पुरा बिजली घर  पर विद्युत मरम्मत का कार्य होगा।
यह जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि ओढ़पुरा बिजली घर पर कल 7 सितम्बर को विद्युत मरम्मत का कार्य होगा जिसकी वजह से सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि उक्त अवधि के दौरान विद्युत उपकेन्द्र क्षेत्र के इलाके खोंडा हजारी, बालापट्टी, वसुन्धरा, कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट, जागेश्वर, विद्यापति नगर, बांस मण्डी,  लाला नगला, विजय नगर की विद्युत सप्लाई आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सुबह ही पानी आदि के इंतजाम कर लेने की अपील की है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन