सिंगल विन्डो पोर्टल-निवेश मित्र हेतु जिला स्तरीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


उन्नाव


जिलाधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह की उपस्थिति में विकास भवन स्थित सभागार में निवेश मित्र वर्क शाॅप का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ से आई उद्योग बन्धु की टीम ने समस्त विभागों तथा उद्यमियों को निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न अनापत्तियाँ, अनुमतियाँ, पंजीयन, लाइसेन्स आदि प्राप्त करने की आॅन-लाइन प्रक्रिया की जानकारी दी।
उद्योग बन्धु परामर्शदाता श्री विनय मौर्य ने विस्तार से निवेश मित्र पोर्टल पर पंजीयन व लाॅगिन करने के साथ-साथ विभिन्न अनापत्तियाँ हेतु शुल्क जमा करने व अन्य प्रक्रिया की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी क्रम में परार्मशदाता श्री अर्पण सान्याल ने नवीन औद्योगिक एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 की महत्वपूर्ण प्रावधानों के विषय में उद्यमियों को अवगत कराया। उद्यमी श्री जी0एन0मिश्रा, श्री कान्ती मोहन गुप्त, श्री यशवर्धन भरतिया आदि ने निवेश मित्र पोर्टल पर लाॅगिन व आवेदन करने पर आ रही समस्याओं को टेªनर्स व जिलाधिकारी महोदय के समक्ष रखा। जिलाधिकारी महोदय का कहना था कि 20 विभागों की कुल 118 सेवाओं हेतु काॅमन एप्लीकेशन फार्म के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है जिसके कारण अलग-अलग विभागों के चक्कर लगाने से समय की बचत के साथ-साथ व्यवस्था में पारदर्शिता भी आती है। उन्होंने कहा कि यह एक संक्रमण काल है जहाँ मैनुअल से पूर्णतः आॅन-लाइन प्रकिया होने में कतिपय समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण उद्यमियों को विभाग में स्वयं भी जाना पड़ रहा हैं। परन्तु शीघ्र ही यह व्यवस्था पूर्णरूप से लागू हो जायेगी, जिससे व्यवस्था में पारिदर्शिता तो आती ही है साथ ही किसी बड़ी अनियमिता से भी बचाव होता है। उन्होनें उपस्थित विभागों को निर्देश दिया कि हमंे समस्या का निस्तारण नहीं करना है अपितु समाधान करना है, जिसके लिए सभी विभागों को स्वंय उद्यमी आवेदनकर्ता के पास जाना पड़ेगा। उपस्थित उद्यमियों की समस्या के समाधान हेतु उन्होंने कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने उद्योग बन्धु टीम को निर्देशित किया कि उद्यमियांे की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करके समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में सविता भारती रंजन, उपायुक्त उद्योग ने उपस्थित उद्यमियों एवं अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
बैठक में श्री सीताराम यादव, निदेशक आई0टी0एम0 प्लानिंग, वरिष्ठ उद्यमी श्री जी0एन0 मिश्रा, श्री कान्ती मोहन गुप्त, श्री यशवर्धन भरतिया, सहायक उपायुक्त उद्योग सुश्री रोचना श्रीवास्तव, सहायक श्रम आयुक्त, विद्युत, प्रदूषण विभाग, खाद्य सुरक्षा, अग्निशमन आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम