स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 4 व लूट के मोबाइल खरीदने वाले 2 गिरफ्तार




मुरादाबाद।

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में स्नेचिंग की वारदात करने और लूट का माल खरीदने वाले समेत 6 लोगों को मझोला थाना पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा गिरफ्तार करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से लूट व चोरी के 6 कीमती मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद करते हुए सभी को जेल भेज दिया है।
एसपी सिटी अंकित मित्तल के मुताबिक, शहर के मझोला व अन्य स्थानों पर लूट और छिनैती की वारदात को देखते हुए क्राइम ब्रांच और एसओजी टीम लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही थी। इस क्रम में मझोला थाना पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा अलग अलग जगहों पर दबिश दी गई जिसके बाद सीधे तौर में इस अपराध से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही ऐसे दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जो लूट और चोरी के मोबाइल खरीद कर उसके आईएमआई नंबर बदल कर रीसेल करने का काम करते थे। पुलिस ने लूट और चोरी के 6 मोबाइल व एक बाइक बरामद करते हुए सभी को जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया की इस संबध में फैसल, वसीम, अनवार, साहिल, रहमान व बंटी को गिरफ्तार किया गया है। इनके पूर्व के अपराधिक इतिहास को भी पुलिस खंगाल रही है।

 


 



 

Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन