ताला तोड़कर बंद मकान से हजारो की चोरी

हाथरस-सासनी।


सासनी-लहौर्रा रोड स्थित नगला सरदा में अज्ञात चोरों ने एक बंद मकान का ताला तोड़कर उसमें रखी अलमारी और बक्से से हजारों रूपये का माल चोरी कर लिया। घटना की तहरीर पीडित ने कोतवाली में दी है।
अपनी शिकायत में शुक्रवार को मोहल्ला कस्साबान निवासी उमेश सक्सैना पुत्र कालीचरन ने कहा है कि उसका एक मकान गांव नगला सरदा में है। रात को वह पुराने मकान पर मोहल्ला कस्साबान में सोने के लिए आ गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसके घर का ताला तोडकर उसमें प्रवेश कर गये और अलमारी और बक्से का भी ताला तोड़ दिया। जिसमें रखे हजारों रूपये के जेवरात तथा नगदी एवं कपडे़ चोरी कर लिए। सुबह जब वह अपने घर आया तो दरवाजे का ताला टूटा और घर में हुई चोरी को देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीड़ित ने घटना की तहरीर अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में दी है। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन