तांगा और कंटेनर की आपस में टक्कर, तांगा सवार एक युवक की मौत

लखीमपुर खीरी।


लुधौरी चैराहे के पास तांगा और कंटेनर आपस में टकरा गए, जिससे तांगे पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। कंटेनर की चपेट में आने से मारूती वैन, पान की गुमटी और अद्वनिर्मित ट्राली से जा टकराया, जिससे वह क्षतिगृस्त हो गए। कंटेनर भी सड़क के बांए तरफ पलट गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
लुधौरी गांव में नौ सवारियों को भरकर तांगा चालक सबी अपने तांगे से लेकर आ रहा था। लुधौरी चैराहे पर तांगा को स्टेट हाइवे पर पहुंच ही रहा था। इसी बीच निघासन से पलिया की ओर जा रहे एक कंटेनर ने तांगा को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तांगे पर सवार धौरहरा कोतवाली के गांव गुरैनी निवासी 30 वर्षीय भोला तांगे से जा गिरा और कंटेनर के पिछले पहिया के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कंटेनर चालक तांगा को बचाने के चक्कर में पान की गुमटी, मारूती वैन से जा टकराया, जिससे वह क्षतिगृस्त हो गई। लालपुर निवासी नवाबू की ट्राली बनाने की दुकान हैं। कंटेनर अद्यनिर्मित ट्रालियों से जा टकराया, जिससे वह भी क्षतिगृस्त हो गई। उसके बाद कंटेनर सड़क किनारे लगे बिजली के दो खंभे से टकराकर पलट गया। उधर तांगे पर सवार अन्य लोग बच गए।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन