तहसीलों पर धरना प्रदर्शन करेगी सपा

हाथरस।


उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के आह्वान पर संपूर्ण प्रदेश के जनपदों में तहसील स्तर पर समाजवादी पार्टी की ओर से विशाल धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। तहसीलों में कार्यक्रम प्रभावी बनाने हेतु जनपद के सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक गांव बरदोई में आयोजित की गई।
बैठक में राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकारों के पास जनजीवन की समस्याओं का  कोई  निराकरण नहीं है। सिर्फ भावनाओं को भड़का कर व समाज का बंटवारा कर सरकारें चल रही हैं। बेकारी, बेरोजगारी, भूख, प्यास जैसी समस्याओं का किसी भी स्तर पर कोई भी निदान नहीं हो पा रहा है। सुमन ने भारी संख्या मे तहसील मुख्यालयां पर पहुंचने की अपील की। रामनारायण काके ने कहा कि सरकारी नीतियों के खिलाफ बोलना समाजवादी पार्टी का धर्म है हम अन्याय के खिलाफ झुकेंगे नहीं। समाजवादी पार्टी आम आदमी की समस्याओं के लिए हर समय संघर्षरत रहेगी। उन्होंने आशा जताई कि तहसील स्तर पर होने वाला धरना ऐतिहासिक होगा।
बैठक में बबलू यादव, हरवीर सिंह तोमर, इसाक शाह, राणा प्रताप सिसोदिया, कायम सिंह, लियाकत अली, हाजी नवाब, शिवा भारती, टेकपाल कुशवाहा, नसरुद्दीन प्रधान, गौरी शंकर बघेल, सुनील कुमार दिवाकर, राजकुमार सिंह, भगवान सिंह माहौर, गिरीश प्रधान, राधेश्याम पूर्व प्रधान, डॉ. चमन, रविंद्र यादव, श्रीराम यादव, सिले प्रधान, सुरेशचंद्र प्रधान, जेपी बघेल, रमेशचंद, प्रवेश यादव, बनवारीलाल प्रधान, बंटी, कमल सिंह प्रधान आदि उपस्थित थे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन