त्यौहारों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए आयुक्त-डीआईजी ने की बैठक, दिए निर्देश

बहराइच।


मां दुर्गा पूजा नवरात्रि व दशहरा तथा विभिन्न तिथियों मंे प्रतिमा विसर्जन के प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल, शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से आयुक्त देवीपाटन मण्डल महेन्द्र कुमार व डीआईजी डा. राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा की। आयुक्त ने निर्देश दिया कि संवेदीनशील स्थानों पर सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किये जायें, समस्त मन्दिरों, प्रतिमा स्थापना स्थलों, राम लीला मैदानों तथा विसर्जन मार्गों का निरीक्षण करके समुचित साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सभी सड़कों सहित विशेष रूप से विसर्जन मार्गों को प्रत्येक दशा मंे त्यौहार से पूर्व गड्ढामुक्त कराना सुनिश्चित किया जाय।
आयुक्त व डीआईजी ने निर्देश दिया कि पूर्व मंे घटित घटनाओं एवं वर्तमान परिस्थितियों में लोक परिशान्ति को प्रभावित करने वाले व्यक्तियों व अराजक तत्वों को पूर्व से ही चिन्हित कर नियमानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। हल्का सिपाही, लेखपालों तथा चौकादारों की भी हर संभव मदद ली जाये। एसडीएम व सीओ विसर्जन स्थलों का भ्रमण अवश्य कर लें तथा थानों के निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन भली प्रकार से कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। ध्वनि विस्तारक यन्त्रों के उपयोग के सम्बन्ध में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय।
आयुक्त व डीआईजी ने कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए जिम्मेदारान अधिकारियों को सचेत किया कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना होती है तो इसे पूरी संजीदगी के साथ लेते हुए सम्बन्धित की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्रवाई की जायेगी। आयुक्त व डीआईजी ने समस्त एसडीएम व सीओ को निर्देश दिया कि क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए मार्गों व स्थलों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ मार्गों पर जलभराव इत्यादि का भी समाधान करा दें ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि मूर्ति स्थापना पण्डालों पर अग्निशामक यन्त्रों तथा सुरक्षित बिजली के वायरिंग के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त कर लें।
आयुक्त व डीआईजी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विसर्जन स्थल पर लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग की व्यवस्था के साथ-साथ गहरे पानी वाले स्थानों पर इन्डीकेटर्स की स्थापना कर दी जाय। विसर्जन स्थल पर सुव्यवस्थित ध्वनि विस्तारक यन्त्र, एम्बुलेन्स, चिकित्सक, प्रकाश तथा आवश्यक कर्मचारियों की व्यवस्था रखी जाय। त्यौहार के दौरान अफवाहों पर सतर्क निगरानी रखने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाय।
जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने आयुक्त व डीआईजी को आश्वस्त करते हुए कहा कि टीम भावना के साथ विगत पर्व त्यौहारों के भांति आगामी त्यौहारों को भी शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जायेगा। सभी जिम्मेदारो के साथ बैठके कर ली गयी है। विसर्जन स्थलों पर प्रकाश, साफ-सफाई, स्वास्थ इत्यादि पुख्ता प्रबन्ध के लिए तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लाइन में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, अपर जिलाधिकारी जयचन्द पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, उप जिलाधिकारी सदर रामचन्द्र यादव, नानपारा राम आश्रय वर्मा, कैसरगंज रामजीत मौर्य, महसी एसएन त्रिपाठी, पयागपुर बाबूराम, मिहींपुरवा मोतीपुर कीर्ति प्रकाश भारती, सीओ नगर टीएन दूबे, नानपारा अरूण चन्द्र, कैसरगंज टी.एन. द्विवेदी, महसी शंकर प्रसाद, पयागपुर नरेश सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मधुसूदन आर्य, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत ए.एस. रघुवंशी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत बहराइच मुकेश बाबू, नानपारा कृष्ण कुमार, कैसरगंज नन्दलाल, डीपीआरओ उमाशंकर पाण्डेय, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, थानाध्यक्ष मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

अपनी दाढ़ी का रखें ख्याल, दिखेंगे बेहद हैंडसम