वाहन की टक्कर से बाइक सवार घायल
फतेहपुर।
खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे पर शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से लगभग 25 वर्षीय एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसकी हालत गम्भीर देख कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के गुदहीपुर गांव निवासी लल्ली का पुत्र महेश कुमार बाइक द्वारा किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन की चपेट में आ जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिन्ताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया।