’’वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’’ कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग 11 सितंबर को

उन्नाव


''वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ'' विषय पर 11 सितंबर 2019 को अपरान्ह् 02 बजे से 06 बजे तक होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की लाइव स्ट्रीमिंग के विषय में कृषि निदेशक उत्तर प्रदेश के पत्र के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रेम रंजन सिंह ने अवगत कराया है कि ''वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ'' विषय पर कार्यक्रम 11 सितंबर 2019 को समय 02 बजे से 06 बजे तक माननीय कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एन0आई0सी0 सेंटर योजना भवन लखनऊ पर आयोजित किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की जनपद के विभिन्न केंद्रों पर लाइव स्ट्रीमिंग कराई जाएगी। उन्होंने इसके सन्दर्भ में समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए बताया है कि वह अपने स्तर से इस योजना को बढ़ायें व इसका व्यापक प्रचार करें और अपने विभाग के समस्त कार्यालयों में कार्यालय प्रभारी को कार्यालय में रहकर और क्षेत्रीय कार्मिक/कार्यकर्ता को क्षेत्र में रहकर किसानों के साथ कार्यक्रम को उपलब्ध संसाधनों से लोगों को सुनावायें व उनके तक पहुंचायें, जिससे अधिक से अधिक कृषकों को उन्नत कृषि एवं कृषि से संबंधित व्यवसाय के लिए योजनाओं की जानकारी भी प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन समस्त जनपदीय कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के कार्यालयों में, समाज राजकीय कृषि बीज भण्डार एवं कृषि रक्षा इकाई पर, समस्त निजि बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी विक्रय केंद्रों पर, कृषि विश्वविद्यालय/ महाविद्यालय, एग्री क्लीनिक/ एग्री बिजनेस सेंटर पर, प्राविधिक सहायक/ बी0टी0एम0/ ए0टी0एम0 द्वारा ग्रामों में स्मार्टफोन के माध्यम से, सहायक विकास अधिकारी कृषि/ कृषि रक्षा द्वारा विकास खण्ड कार्यालय में, कृषि विज्ञान केंद्र/ कृषि ज्ञान केंद्र पर, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलम्बन केंद्रों पर, राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों स्थलों पर संबंधित अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा किया जाएगा।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन