वन विभाग ने दो शिकारियों को पकड़ कर भेजा जेल दो फरार


लखीमपुर खीरी।


मैलानी वन क्षेत्र की बीट नंबर 3 की वन चैकी सलेमपुर के अंतर्गत दो शिकारियों को वन विभाग की  गश्ती टीम ने गिरफ्तार किया। जबकि दो अन्य साथी फरार हो गए। वनदरोगा राजेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया की वह साथी वन कर्मियों के साथ गश्त पर थे।तभी उन्हें चुन्नीलाल के फार्म के निकट वनक्षेत्र मे बिजली के तार लगे हुए दिखाई दिए। जो पडोस से निकल रही बिजली की लाइन से जुड़े थे।वहीं तार से चिपका हुआ एक जंगली सुअर मरा पड़ा था। उन्हें शंका हुई कहीं ना कहीं कोई शिकारी है और वह छिपकर शिकारियों की तलाश में बैठ गए। सुबह साढे चार बजे शिकारी अपना शिकार ढूंढते हुए उधर आये।गश्ती दल ने शिकारियों को दौड़ाकर धर दबोचा। अर्जुन पुत्र द्वारिका व मुकेश पुत्र भगवती पहाड़ नगर निवासी थाना मैलानी को उन्होंने गिरफ्तार कर लिया। उनके दो साथी अशोक पुत्र भगवती व पंकज पुत्र सोनेलाल दोनो निवासी पहाड़नगर, मौका पाकर भाग निकले। दोनों शिकारियों का चालान भेज दिया है।तथा फरार मुजरिमों की तलाश की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन