योगी सरकार हर वर्ग के लिए कर रही है काम : मंत्री

हाथरस।


ब्लाक सासनी क्षेत्र के गांव रामपुर हाथरस जंक्शन का दौरा करने पहुंचे प्रदेश के पंचायतीराज एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चौधरी का जोरदार तरीके से ग्राम प्रधान व ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। उन्होंने जिले के सबसे पहले ओडीएफ घोषित किये गये गांव रामपुर के प्रधान की प्रशंसा करते हुए पीठ थपथपाई।
प्रदेश के पंचायतीराज एवं जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चौधरी मेला श्री दाऊजी महाराज का उद्घाटन करने आये थे और इसके साथ ही प्रभारी मंत्री गांव रामपुर में विकास कार्यों का दौरा करने पहुंचे थे। इस मौके पर आयोजित सभा को प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र चैधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा किसानों, गरीबों सहित हर वर्ग के लिए तमाम कल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही हैं। कहा कि जिन गांवों में जो सुविधायें व विकास कार्य वर्षों से नहीं थे उनको भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने गांव रामपुर को सबसे पहले ओडीएफ घोषित कराने के लिए ग्राम प्रधान डा. विनोद कुशवाहा की पीठ थपथपाई और जमकर प्रशंसा की। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि गांव के विकास के लिए उनसे जो मदद मांगी जायेगी उसे वह तत्काल देंगे।


 


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन