युवक ने बाग में आम के पेड़ में फांसी के फंदे पर लटक कर दी जान
चारित्रिक मामले को लेकर आत्महत्या करने की चर्चा
बिंदकी (फतेहपुर)।
घर से भोर पहर निकले युवक ने गांव से 3 किलोमीटर दूर एक बाग में आम के पेड़ में रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। सुबह लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई काफी देर बाद युवक की शिनाख्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में चारित्रिक मामला चर्चा में है लेकिन पुलिस फिलहाल जांच के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के डीघ निवासी अंगद पासवान उम्र 32 वर्ष पुत्र राजाराम पासवान गुरुवार की भोर पर अपने घर से निकला और पैदल ही 3 किलोमीटर दूर बिंदकी ललौली मार्ग डीघ बंबा मोड़ के पास एक बगीचे में गया। बाग में उसने आम के एक पेड़ की डाल में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। थोड़ी देर बाद जब उजाला हुआ तो लोगों की निगाह बाग में गई तो देखा कि आम के पेड़ में एक युवक फांसी के फंदे पर झूला है इसकी जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई उधर सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतराया काफी देर बाद मृतक युवक की शिनाख्त हो पाई। जानकारी मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक द्वारा फांसी के फंदे पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोगों के बीच चारित्रिक मामले की भी चर्चा है। जिसको लेकर युवक अपनी पत्नी से नाराज रहता था लेकिन अभी कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने कहा कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। युवक ने किस कारण से आत्महत्या किया है इसकी जांच हो रही है जांच उपरांत ही स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है।