युवाओं और छात्रों की सोचनीय होती जा रही है दशा : लोकदल

लखनऊ।


लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने अपने बयान में कहा है कि छात्र और नौजवान इस देश की दशा और दिशा तय करने में अहम भूमिका अदा करते हैं लेकिन वर्तमान उ0प्र0 सरकार न तो छात्रों के भविष्य के लिए कुछ कर रही हे और न ही नौजवानों को रोजगार दे रही है। सरकार ने छात्र और नौजवानों के साथ छल किया है।  
वर्तमान समय में युवाओं और छात्रों की दशा सोचनीय होती जा रही है। शिक्षित युवा वर्ग रोजगार पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है। देश में बेरोजगारी अपने चरम पर पहुंच गई है। सरकार ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियां दी जाएगी किंतु केंद्र और प्रदेश दोनों सरकारें मूक बधिर बनी हुयी है। उ.प्र. में बेरोजगार सरकार से धोखा खाकर तडप रहा है और बेरोजगारों को रोजगार के बदले लाठियां मिल रही हैं अथवा केवल कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। वास्तविक धरातल पर युवा वर्ग अपना भविष्य तलाषने में व्यस्त है। व्यापारी अपने व्यापार की स्थिति और गिरती हुयी आमदनी से परेशान है। नोटबंदी से करोडों युवा बेरोजगार हुये थे जो आज तक दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ हैं। इतना सब कुछ होते हुये भी सरकार इन सब वर्गो की अनदेखी कर रही है।



Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन