युवाओं ने लिया प्लास्टिक बंद करने का संकल्प

फतेहपुर।


भाजयुमो के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज जनपद के सभी 20 मण्डलों में एकल उपयोग प्लास्टिक बंद करने का संकल्प लिया गया। जिला संयोजक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक मण्डल में मण्डल अध्यक्ष/संयोजकों के नेतृत्व में सैकडों जनसमुदाय को प्लास्टिक बंद करने के अपील की। वहीं जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने बताया कि उक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर को सेवा सप्ताह रूप में मनाया जायेगा। जिसमें 18 अक्टूबर को वर्षा जलसंरक्षण का संकल्प, 19 अक्टूबर को स्वच्छता संकल्प, 20 अक्टूबर को वृक्षारोपण का संकल्प, 21 अक्टूबर को यातायात नियमों के पालन का संकल्प, 22 अक्टूबर को सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने का संकल्प तथा 23 अक्टूबर को गरीब एवं वंचित बच्चों को शिक्षा देने का संकल्प दिलाया जायेगा। बताया कि उक्त कार्यक्रमों के माध्यम से जनपद पांच हजार के करीब सम्भ्रान्त समाज को जागरूक करने का काम किया जायेगा। इसी क्रम में आज जनपद मुख्यालय शहर क्षेत्र के वीआईपी रोड में प्लस्टिक बंद करने के पक्ष में लोगों तथा दुकानदारों को जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को संकल्पित भी कराया गया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, जिला महामंत्री सावन गुप्ता, उत्कर्ष श्रीवास्तव, जिला मंत्री आशीष तिवारी, ऐश्वर्य सिंह चंदेल, नीरज यादव, वरूण तिवारी, किशन शुक्ला, जीके, मनीष सोनकर, राहुलवर्मा, देव नारायण मिश्र, सुयश, अनुभव शुक्ला, सौरभ बाजपेयी समेत आधा सैकड़ा के करीब युवा साथी मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

भारत विदेश नीति के कारण वैश्विक शक्ति बनेगा।

स्वरोजगारपरक योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाइन ऋण वितरण मेले का किया गया आयोजन

बांसडीह में जाति प्रमाण पत्र बनाने को लेकर दर्जनों लोगों ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन