21 राशि गोवंशीय पशु सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार
कुशीनगर।
जिले की पुलिस ने 21 राशि गोवंशीय पशु बरामद करते हुए भाग रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
इस गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को थानाध्यक्ष पटहेरवा मय स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह द्वारा क्षेत्र में तलाश वान्छित संदिग्ध वाहन चेकिंग में मामूर थे की जरिये मुखबिर सूचना मिली कि पटहेरिया चौराहा से 500 मीटर आगे एक कन्टेनर नं0 एच आर 55-टी 5415 पर 21 अदद गोवंशीय पशु लादकर वध के लिए विहार के तरफ ले जाये जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त कन्टेनर को रोकने का प्रयास किया गया। परन्तु कन्टेनर पर बैठे बदमाश कूद कर भागने के लिए और पुलिस वालो को जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिये। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु अपने सरकारी पिस्टल से सिखलाये तरीके से अपना बचाव करते हुए जबावी फायर करके दौडाकर तीन अभियुक्तो को कब्जे में करके कन्टेनर सहित पशु बरामद किये गये। एक अभियुक्त शमीम के पैर में गोली लगी पायी गयी। जिसके कब्जे से एक अबैध कट्टा 315 बोर एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक खोखा कारतूस 315 बोर कट्टे में फसा हुआ बरामद हुआ। जबकि एक अभियुक्त फरार होने मे सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से दो अदद मोबाईल व जामातलासी से 1500रु बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पटहेरवा पर मु0अ0सं0 342ध्19 धारा 307 भादवि 3ध्5कध्8 व 11 पशु क्रुरता अधि0 व 7सीएल एक्ट नाम समीम आदि 0तीन नफर व अभियुक्तओ पर मु0अ0सं0 343ध्19 धारा 3ध्25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
आईजी रेंज गोरखपुर महोदय द्वारा पुलिस टीम को रु0 25000 का ईनाम घोषित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शमीम पुत्र जहुर सा0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उम्र करीब 40 वर्ष, फकरे आलम पुत्र मकसुद सा0 जलालाबाद थाना भवन जिला शामली उम्र करीब 32 वर्ष, नौशाद पुत्र वसीर सा0 हुसैनपुर कला थाना बुढाना जिला मुज्जफरनगर उम्र करीब 35 वर्ष है।