आईईएस बन शुभम ने बढ़ाया जनपद का गौरव
फतेहपुर।
शहर के राधानगर निवासी व्यावसायी सुरेश चन्द्र अग्रहरि के पुत्र शुभम अग्रहरि ने अपने पहले प्रयास में ही आईईएस की परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में 19वीं रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया। जैसे ही परिवारजनों को शुभम की सफलता की जानकारी प्राप्त हुयी। उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। दीपावली के एक दिन पहले ही शुभम ने घर को खुशियों से रौशन कर दिया।
आईईएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी ने बताया कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता बल्कि कड़ी मेहनत व लगन से किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। महर्षि विद्या मन्दिर से अपनी शिक्षा ग्रहण करने वाले मेंधावी ने फरीदाबाद से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। मात्र एक वर्ष में ही कड़ी मेंहनत से सफलता पर पहुंचने वाले छात्र हैं। शुभम की मां प्रभावती, इनके पिता सुरेश चन्द्र व ताऊ रामप्रताप, प्रेमचन्द्र, रमेश चन्द्र, मोहन लाल, भाई सौरभ व बहन प्रिया उर्फ रोली हैं। वे सभी शुभम की सफलता से अपने को गौरान्वित महसूस कर रहें है। बधाई देने वालों में पवन गुप्ता अम्बानी, प्रकाश गुप्त, विकास चन्द्र गुप्त, एमेंन्द्र प्रताप सिंह, राजीव गुप्त समेंत अन्य लोगों ने घर पहुंचकर मेंधावी का मुंह मीठा कराया। शुभम की पोस्टिंग रेलवे में होगी।
आईईएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी ने बताया कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता बल्कि कड़ी मेहनत व लगन से किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता। महर्षि विद्या मन्दिर से अपनी शिक्षा ग्रहण करने वाले मेंधावी ने फरीदाबाद से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। मात्र एक वर्ष में ही कड़ी मेंहनत से सफलता पर पहुंचने वाले छात्र हैं। शुभम की मां प्रभावती, इनके पिता सुरेश चन्द्र व ताऊ रामप्रताप, प्रेमचन्द्र, रमेश चन्द्र, मोहन लाल, भाई सौरभ व बहन प्रिया उर्फ रोली हैं। वे सभी शुभम की सफलता से अपने को गौरान्वित महसूस कर रहें है। बधाई देने वालों में पवन गुप्ता अम्बानी, प्रकाश गुप्त, विकास चन्द्र गुप्त, एमेंन्द्र प्रताप सिंह, राजीव गुप्त समेंत अन्य लोगों ने घर पहुंचकर मेंधावी का मुंह मीठा कराया। शुभम की पोस्टिंग रेलवे में होगी।